7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया में बांग्लादेशी नाबालिग पकड़ाया बढ़ती घुसपैठ से बीएसएफ और पुलिस अलर्ट

नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान एक बांग्लादेशी नाबालिग को बीएसएफ ने पकड़ा है.

कल्याणी. नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान एक बांग्लादेशी नाबालिग को बीएसएफ ने पकड़ा है. यह घटना तेहट्ट थाना अंतर्गत भाटूपाड़ा इलाके में शुक्रवार सुबह हुई. सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश सीमा के पास स्थित बटालियन संख्या 56 की भाटूपाड़ा बीओपी चौकी के जवानों ने नाबालिग को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए पकड़ लिया. बीएसएफ ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत उसे तेहट्ट थाना पुलिस को सौंप दिया. इस घटना की पुष्टि करते हुए कृष्णानगर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उत्तम घोष ने कहा : बीएसएफ की सतर्कता के कारण एक बांग्लादेशी नाबालिग को पकड़ा गया है. उसे थाने को सौंप दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि वह अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गयी है.पिछले एक वर्ष में नदिया ज़िले में घुसपैठ की घटनाओं में लगातार वृद्धि के आरोप लग रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि कई बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं और यहां के सरकारी दस्तावेज तक हासिल कर रहे हैं. हाल ही में राणाघाट में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां रामनगर स्थित बूथ संख्या 210 की मतदाता सूची में एक बांग्लादेशी नागरिक संजीत घोष का नाम दर्ज पाया गया. जांच में खुलासा हुआ कि उसने फर्जी पिता का नाम दिखाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया था.इस मुद्दे पर राजनीति भी गर्म है. भाजपा का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल के कुछ नेता पैसों के बदले घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं. , जबकि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल इसका दोष बीएसएफ पर मढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel