21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी पर एसिडनुमा तरल पदार्थ फेंकने का आरोप, प्रेमिका फरार

12 वर्ष पुराने प्रेम के रिश्ते के अचानक आपसी मतभेद होने के कारण टूट जाने के बाद एक युवती पर अपने ही प्रेमी पर एसिडनुमा तरल पदार्थ फेंककर युवक को जख्मी करने का आरोप लगा है.

कोलकाता. 12 वर्ष पुराने प्रेम के रिश्ते के अचानक आपसी मतभेद होने के कारण टूट जाने के बाद एक युवती पर अपने ही प्रेमी पर एसिडनुमा तरल पदार्थ फेंककर युवक को जख्मी करने का आरोप लगा है. घटना करया थानाक्षेत्र में स्थित दिलखुशा स्ट्रीट इलाके की है. इस घटना में युवक के शरीर के विभिन्न हिस्सों में तरल पदार्थ पड़ने के कारण कुछ हिस्सा झुलस गया है. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, अस्पताल में दिये गये बयान के बाद पुलिस ने घटना के बाद से फरार युवती की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि जख्मी युवक करया थाना क्षेत्र के दिलखुशा स्ट्रीट में स्थित एक गैरेज में काम करता है. काम खत्म करने के बाद वह गैरेज के सामने बैठकर अपना मोबाइल चेक कर रहा था. युवक का आरोप है कि तभी उसके एक सहकर्मी ने उसे आगाह किया कि एक युवती काफी देर से उस पर नजर रख रही है. उसने देखा तो पाया कि उसकी पूर्व प्रेमिका उसके सामने खड़ी थी. पीड़ित का दावा है कि वह पिछले 12 वर्षों से उक्त युवती के साथ प्रेम संबंध में था, लेकिन गत 10 महीने पहले दोनों के बीच संबंध खराब हो गये.

, जिसके बाद 12 वर्षों से चला आ रहा रिश्ता टूट गया. युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने कपड़ों के अंदर से एसिडनुमा तरल पदार्थ की बोतल निकाल ली. इससे पहले कि वह विरोध कर पाता, उस पर वह तरल पदार्थ फेंक दिये. वह तरल पदार्थ उसके शरीर के कई हिस्सों के साथ उसकी दाहिनी आंख पर भी पड़ी. वह तुरंत चीखा और जमीन पर गिर गया और छटपटाने लगा. इस बीच युवती भाग निकली. जख्मी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पूर्व प्रेमिका बेनियापुकुर इलाके में रहती है. पुलिस वहां गयी, लेकिन वह नहीं मिली. पुलिस का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है. इधर, वह तरल पदार्थ क्या था, इसकी जांच के लिए इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel