12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब केवल दो बूथ ऐसे, जहां नहीं मिले मृत, फर्जी या स्थान बदलने वाले वोटर

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया के दौरान लगातार चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. शुरुआती जांच में जहां राज्य के 2208 बूथों पर पिछले एक वर्ष में न तो किसी मतदाता की मृत्यु दर्ज हुई थी और न ही स्थान परिवर्तन, वहीं बाद में जांच गहराने पर आंकड़ा घटकर 480, फिर सात और अब केवल दो बूथों तक सिमट गया है.

कोलकाता.

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया के दौरान लगातार चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. शुरुआती जांच में जहां राज्य के 2208 बूथों पर पिछले एक वर्ष में न तो किसी मतदाता की मृत्यु दर्ज हुई थी और न ही स्थान परिवर्तन, वहीं बाद में जांच गहराने पर आंकड़ा घटकर 480, फिर सात और अब केवल दो बूथों तक सिमट गया है. सोमवार को चुनाव आयोग ने यह अद्यतन जानकारी साझा की. ये दोनों बूथ हावड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में स्थित हैं.

पहले मिले 2208 संदिग्ध बूथों पर डीईओ कार्यालय की ओर से दी गयी रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने सवाल उठाये थे और विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. उसके बाद लगातार जांच में वास्तविक स्थिति सामने आने लगी और अब सिर्फ दो बूथ ही ऐसे पाये गये, जहां कोई मृत, फर्जी या स्थानांतरित मतदाता नहीं मिला.आयोग के अनुसार, अब तक राज्य में एसआइआर प्रक्रिया के दौरान 56,37,731 मतदाता नाम संभावित रूप से हटाये जाने की श्रेणी में आये हैं. इनमें 23,98,345 मृत मतदाता, 10,94,710 लापता मतदाता, 19,64,629 स्थानांतरित मतदाता व 1,32,215 फर्जी मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग की ताजा रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि राज्य में मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया बड़ी संख्या में गड़बड़ियों को सामने ला रही है.

आज से वृद्धाश्रम व होम में लगाये जायेंगे शिविर : चुनाव आयोग ने एसआइआर प्रकिया के तहत राज्य के सभी वृद्धाश्रम और होम में रहने वाले लोगों के लिए शिविर लगाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि आयोग ने डीईओ को यह निर्देश दिया है. मंगलवार से इसकी शुरुआत होने जा रही है और गिरीश पार्क और शोभाबाजार इलाकों में यह शिविर लगेंगे. इस शिविर में सीईओ मनोज कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहकर निगरानी रखेंगे. बताया जा रहा है कि कोलकाता में तीन जगहों पर ये शिविर लगेंगे. दो शिविर वार्ड नंबर 18 में कदमतला मिलन संघ और शीतला मंदिर के पास लगेंगे, जबकि तीसरा वार्ड नंबर 26 में निगम के कम्युनिटी हॉल में लगेगा. जानकारी के अनुसार, शिविर से गणना फॉर्म को भरा जायेगा. नये मतदाताओं के लिए फॉर्म- 6 भरा जायेगा. आयोग का दावा है कि पूरे देश में इस तरह के कैंप पहली बार लगाये जा रहे हैं. मालूम रहे कि इससे पहले चुनाव आयोग कोलकाता के रेडलाइट एरिया सोनागाछी में शिविर लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel