संवाददाता, हावड़ा.
जेबीपुर थाना अंतर्गत पोलगुस्तिया इलाके में रविवार रात को जमकर बमबाजी हुई है. इस बमबाजी में दो लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. जानकारी के अनुसार, बेकरी की एक दुकान में तीन युवक पहुंचे. आरोप है कि युवकों ने बेकरी दुकान के मालिक पर पिस्तौल तान दी और रंगदारी देने के लिए कहा. रंगदारी नहीं देने पर युवकों ने उसकी पिटाई कर दी और बमबाजी करते हुए वहां से भाग निकले. बम के छर्रे से दो राहगीर घायल हो गये. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस बेकरी के मालिक से पूछताछ कर और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

