कोलकाता/हल्दिया. त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते एक नाबालिग छात्रा की हत्या हुई है. घटना देशप्राण ब्लॉक के जूनपुट कोस्टल थाना क्षेत्र की है, जहां नदी के किनारे झाऊ जंगल से एक किशोरी का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने हत्या के आरोप में गत मंगलवार को छात्रा के कथित नाबालिग प्रेमी सरोज (परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार किया था. उसे कांथी महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.सूत्रों के अनुसार, मृतका की पहचान अर्चना पंडित के रूप में हुई है. फूलेश्वर दुरमुठ गांव की निवासी पंडित कक्षा 10 की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पहले उसकी फेसबुक परगोपालपुर के निवासी सरोज से पहचान हुई थी. वह पेशे से मजदूर है और गुजरात में काम करता है. दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गयी. सूत्र बताते हैं कि कुछ महीनों पहले अर्चना ने उससे सभी संपर्क तोड़ लिये थे. बताया जा रहा है कि सरोज को शक था कि अर्चना का किसी अन्य लड़के से संपर्क है. इसी वजह से वह काली पूजा के समय अपने गांव लौटा था. आरोप है कि शनिवार दोपहर ट्यूशन क्लास जाने के दौरान अर्चना का अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. बाद में उसकी लाश मिली. जूनपुट कोस्टल थाने के प्रभारी कामर हसीद ने बताया कि गिरफ्तार किशोर से पूछताछ जारी है और अदालत ने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है. उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में त्रिकोणीय प्रेम विवाद की आशंका है. पूछताछ के दौरान हत्या के पीछे का पूरा कारण स्पष्ट हो पायेगा.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

