15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उस्ती में ट्रांसजेंडर का गला कटा शव मिलने से सनसनी

बुधवार सुबह दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रांसजेंडर का गला कटा शव बरामद हुआ.

कोलकाता. बुधवार सुबह दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रांसजेंडर का गला कटा शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान सोनू हाल्दार उर्फ सोनाली के रूप में हुई है, जिसका निवास स्थान मंदिरबाजार के सेकेंदरपुर इलाके के धान्यघाटा गांव में है. इस दिन सुबह कालिकापोता ग्राम पंचायत अंतर्गत ताला गांव के लोगों ने एक खाली पड़े स्थान में खून से सना शव देखा. स्थानीय लोगों ने तुरंत उस्ती थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की हालत देखकर स्पष्ट था कि गला काट कर हत्या की गयी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया, या यहीं पर हत्या हुई. मृतक की किसी से दुश्मनी या विवाद था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों और सोनाली के परिचितों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि दोस्तों या परिचितों से पूछताछ के बाद इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel