कई दिनों से पड़ोसियों ने नहीं देखा था
शक होने पर पुलिस को किया था सूचित
प्रतिनिधि, बैरकपुरखड़दह थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र दत्ता रोड इलाके में एक आवासन में एक फ्लैट से दो बहनों के शव बरामद किये गये. उनके नाम सबिता दत्त चट्टोपाध्याय (61) और कनिका दत्त (57) हैं. घटना से हड़कंप मच गया है. दोनों पानीहाटी नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के हरिश्चंद्र दत्ता रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत की पहली मंजिल पर एक फ्लैट में अकेले ही रहती थीं. दोनों को काफी समय से पड़ोस के लोग नहीं देख पा रहे थे, इसके बाद ही लोगों ने शक होने पर खड़दह थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त फ्लैट से दोनों बहनों के शव बरामद किये.
गौरतलब है कि वे आर्थिक समस्याओं से गुजर रही थीं. वे अपने पड़ोसियों से ज्यादा बातचीत भी नहीं करतीं थीं. वे किसी भी रिश्तेदार से भी संपर्क नहीं रखती थी. मृतकों के रिश्तेदार पायल दत्त ने बताया कि वे दोनों ही उनकी बुआ लगती थीं. बड़ी बुआ और छोटी बुआ दोनों एक ही साथ उस फ्लैट में रहतीं थीं.पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. पुलिस जांच के लिए पड़ोसियों से बात कर रही है. दोनों की मौत को लेकर रहस्य बरकरार है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि छोटी बहन की बाथरूम के पास गिर कर मौत होने पर हार्ट अटैक में बड़ी बहन बेड के पास गिरकर मौत हुई होगी. छोटी बहन का शव बाथरूम के पास और बड़ी बहन का शव बेड के पास से मिला. शुरुआती जांच में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. मौत का सही कारण अभी साफ नहीं है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मौत किस वजह से हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

