प्रदेश भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से जुटे बीएलओ व सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के बीच साठ-गांठ का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता शिशिर बाजोरिया ने मंगलवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र देकर शिकायत की कि घर-घर जाने की बजाय कई बीएलओ शिविर के माध्यम से गणना फॉर्म का वितरण व संग्रह कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विधाननगर इलाके में तृणमूल पार्षद के करीबी के सामुदायिक भवन में शिविर लगा कर ऐसा ही काम किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विधाननगर के अलावा राज्य के अन्य इलाकों में भी तृणमूल कांग्रेस कार्यालयों और स्थानीय क्लबों में शिविर लगाकर बीएलओ एसआइआर प्रक्रिया को क्रियान्वित कर रहे हैं. मतदाताओं को राजनीतिक नियंत्रण वाले केंद्रों में जाने का निर्देश दिया जा रहा है. यही नहीं, भाजपा के बीएलए-2 कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है. उन्हें धमकाया जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से सभी राजनीतिक रूप से संचालित एसआइआर शिविरों को तुरंत बंद करने व तृणमूल कांग्रेस द्वारा नियंत्रित परिसरों के अंदर आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करने वाले बीएलओ को निलंबित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

