पूर्व पत्नी व बेटी अरेस्ट
हुगली. जिले के तारकेश्वर थाना क्षेत्र के कांरारिया गांव में मंगलवार रात सनसनी फैल गयी, जब एक बांस के झुरमुट से युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. मृतक का नाम सुमंत शिट (35) था. वह केशवचक का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक लगभग 10 वर्ष पहले पहली पत्नी की मृत्यु के बाद सुमंत ने कदम मंडल से विवाह किया. तीन वर्ष पहले दोनों के बीच तलाक हो गया. आरोप है कि कदम ने सुमंत की जमीन गिरवी रखकर बैंक से पांच लाख रुपये का ऋण लिया था. सुमंत बार-बार वह पैसा वापस मांगता था. इसी बात पर अक्सर विवाद होता था. यह दावा सुमंत की बहन अंजलि मिद्या ने किया है. मंगलवार की रात भी सुमंत पूर्व पत्नी कदम के घर गया था. रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि बांसबाड़ी में एक शव पड़ा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर श्रीरामपुर वॉल्श अस्पताल भेजा गया.
हत्या के शक में पुलिस ने पूर्व पत्नी कदम मंडल और उनकी बेटी अंकिता मंडल को गिरफ्तार किया.
जांच में दोनों ने स्वीकार किया कि झगड़े के दौरान क्रोध में उन्होंने बांस से सिर पर वार किया, जिससे सुमंत की मौत हो गयी. शव बांसबाड़ी में फेंक दिया. सुमंत की बहन अंजलि मिद्या ने कहा कि कदम ने अपने पहले पति नेपू मंडल की भी हत्या की थी. उसने कई युवकों का जीवन नष्ट किया है. हमारे भाई से पांच लाख रुपये लेकर धोखा दिया. कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. पुलिस के अनुसार सुमंत पर चोरी और डकैती जैसे आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

