परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी, जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता, हावड़ा.
बेलूड़ थाना अंतर्गत पंचान्नतला इलाके में एक एलआइसी ऑफिसर का रक्तरंजित शव बरामद हुआ है. मृतक की शिनाख्त शुभंकर बरूआ (39) के रूप में हुई है. वह उलबेड़िया एलआइसी ऑफिस में डेवलपमेंट ऑफिसर (डीओ) के पद पर थे. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. उनका कहना है कि मृतक के शरीर पर जख्मों के निशान मिले हैं. सीने पर गंभीर चोट लगी है. उधर, पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को शुभंकर के मोबाइल पर एक कॉल आया था. इसके बाद वह बेलूड़ के राजेन सेठ लेन स्थित अपने घर से निकल गये. परिजनों से कहा कि उन्हें किसी से जरूरी बात करनी है और जल्द ही घर लौट आयेंगे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. उनका फोन भी स्वीच ऑफ बताने लगा. मंगलवार सुबह लहूलुहान हालत में शुभंकर को सड़क किनारे देखा गया. मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर टीएल जायसवाल अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले चंदा को लेकर कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हुई थी. पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

