21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुप्त बीएलए नियुक्त करेगी भाजपा

राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दूसरे चरण में गड़बड़ियों को उजागर करने और सत्तारूढ़ तृणमूल की सेंधमारी को रोकने के लिए प्रदेश भाजपा सभी बूथों पर अब गुप्त बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी नियुक्त करेगी.

कोलकाता.

राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दूसरे चरण में गड़बड़ियों को उजागर करने और सत्तारूढ़ तृणमूल की सेंधमारी को रोकने के लिए प्रदेश भाजपा सभी बूथों पर अब गुप्त बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी नियुक्त करेगी. हाल ही में कोलकाता के न्यूटाउन में पार्टी के एसआइआर और बूथ सशक्तीकरण मामलों के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित कार्यशाला में इसका फैसला लिया गया. इस कार्यशाला में जिलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था. इस बैठक में बंगाल भाजपा के पर्यवेक्षक व बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे, सह- पर्यवेक्षक अमित मालवीय सहित प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे. बैठक में विस्तार से बताया गया कि एसआइआर के तहत 16 दिसंबर को बंगाल में मतदाता मसौदा सूची जारी होने के बाद बीएलए को एसआइआर के दूसरे चरण में क्या करना है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, आरामबाग सांगठनिक जिले के गोघाट से एक नेता ने बैठक में आशंका जताई कि तृणमूल उन लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दिखाकर अपनी तरफ खींचने या काम से रोकने की कोशिश करेगी, जिन्होंने एसआइआर के पहले चरण में काफी दिनों तक बीएलओ के साथ सक्रिय होकर या घर-घर जाकर बीएलए-2 के तौर पर काम किया है. उन्होंने बूथ-बूथ गुप्त बीएलए-2 नियुक्त करने का भी प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में स्वीकार कर लिया गया. खबर है कि ये बीएलए भरे गये एसआइआर गणना फार्म व दस्तावेजों का दूसरे चरण में होने वाले सत्यापन कार्य के दौरान उसमें पायी जानी वाली गड़बड़ियों आदि की जानकारी पार्टी नेतृत्व को देंगे या सीधे चुनाव आयोग के पोर्टल पर इसकी शिकायत करेंगे.

पार्टी का मानना है कि गुप्त बीएलए को पहचाने जाने के संभावना कम हैं. इसलिए तृणमूल उन्हें डरा या ललचा नहीं पायेगी. इसके अलावा एसआइआर के दूसरे चरण में तृणमूल कांग्रेस द्वारा धांधली की कोशिश की आशंका के मद्देनजर गुप्त बीएलए स्थानीय स्तर पर विशेष नजर रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel