स्कूलों को जबरन बंद कराने का आरोप
प्रतिनिधि, हुगली.
भाजपा के आह्वान पर सोमवार को बुलाये गये बंद को हुगली जिले में जनता का अपेक्षित समर्थन नहीं मिला. बंद समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने कई स्कूलों को जबरन बंद कराया. सुबह खानाकुल के कृष्णनगर ज्ञानदा विद्यापीठ में छात्र-छात्राएं सामान्य रूप से पढ़ाई के लिए पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद बंद समर्थकों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और बच्चों को बाहर निकाल दिया. गेट पर भाजपा का झंडा भी लगा दिया गया. इसी तरह खानाकुल के नंदनपुर इलाके में जब बंद समर्थक स्कूल बंद कराने पहुंचे, तो पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें वहां से हटा दिया. इस दौरान पुलिस और बंद समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहीं, बंद समर्थकों ने कई जगहों पर टायर जलाकर सड़क जाम किया, जिसे हटाने पहुंची पुलिस के साथ भी उनकी बहस भी हुई.
इससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया. उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थम में रैली भी निकाली. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि आम जनता ने इस कार्यनाशक बंद को पूरी तरह नकार दिया और भाजपा केवल जबरदस्ती दुकान व स्कूल बंद कराने की कोशिश कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

