बारासात. उत्तर 24 परगना जिले की अशोकनगर नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर चार के रॉकेट मोड़ इलाके में अपने घर की दीवार पर तृणमूल के खिलाफ पोस्टर लगाकर आपत्तिजनक कमेंट लिखने के आरोप में मंगलवार को एक भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम शुभम राय है. आरोप है कि कि सोमवार को ही पोस्टर लगाकर उसमें लिखा गया कि उक्त घर में तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना पूरी तरह से मना है. इसके साथ ही तृणमूल पार्टी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था. इसकी शिकायत के बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. शुभम राय ने पोस्टर लगाते हुए आरोप लगाया था कि इससे पहले उसके घर में तृणमूल के लोगों ने तोड़फोड़ की थी. उसने स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस कारण उसने ऐसा पोस्टर लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

