कोलकाता.
केंद्र में एनडीए सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हुईं विकासशील परियोजनाओं के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए भाजपा ने पूरे देश में प्रचार अभियान चलाने की योजना बनायी है. इस अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसदों की टीम अलग-अलग राज्यों में जाकर प्रचार अभियान चलायेगी. इसी क्रम में, आगामी 10-11 जून को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव महानगर दौरे पर आ रहे हैं और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में गत 11 वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य की ज्यादातर योजनाओं के संचालन में केंद्र सरकार भी फंड आवंटित करती है. लेकिन यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार केंद्रीय योजनाओं का नाम बदल कर यहां योजनाएं संचालित करती है. उन्होंने कहा कि राज्य के करोड़ों लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, राशन वितरण प्रणाली. इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा भी फंड मुहैया कराया जाता है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इसे खाद्य साथी के नाम से चलाती है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व उसके लाभ के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है