कोलकाता. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वंदे मातरम् का भाजपा बेवजह राजनीतिकरण कर रही है. उन्होंने सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वंदे मातरम् पर दिये गये वक्तव्य की आलोचना की. मुख्यमंत्री ने कूचबिहार जाने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा: पीएम मोदी ने अपने भाषण में कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के वंदे मातरम् के सिर्फ एक हिस्से को भारतीय राष्ट्रीय गीत के तौर पर शामिल करने की बात कही थी. वह गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर थे, जिन्होंने राष्ट्रीय गीत के लिए वंदे मातरम के हिस्से को चुना था. भाजपा को उस पर भी आपत्ति थी. उन्हें हर बात पर आपत्ति है. कभी वे गुरुदेव का विरोध करते हैं, और कभी वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विरोध करते हैं.
सुश्री बनर्जी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा शुरू करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम का सोमवार को स्वागत किया और कहा कि उनकी पार्टी को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, सुश्री बनर्जी ने भाजपा के कुछ नेताओं की उन टिप्पणियों का जिक्र किया, जिनमें उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी और राजा राम मोहन रॉय जैसे राष्ट्रीय नायकों के प्रति अपनी नापसंदगी जाहिर की थी. तृणमूल प्रमुख ने सवाल किया कि ये नेता देश के इतिहास को समझे बिना ऐसा दावा कैसे कर सकते हैं.
उन्होंने कहा: कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि उन्हें नेताजी पसंद नहीं हैं. आप नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, बंकिम चंद्र, विद्यासागर या राजा राम मोहन रॉय को पसंद नहीं करते तथा उनका अपमान करते रहते हैं. इतिहास और बंगाल के योगदान को ठीक से जाने बिना ये लोग राजनीति में कैसे आ गये?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

