कोलकाता.
प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा से हुए दुष्कर्म कांड पर तृणमूल कांग्रेस की महिला नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाये. पार्टी ने आरोप लगाया कि जो नेता अन्य राज्यों में होने वालीं घटनाओं पर मुखर रहती हैं, वे अपने ही राज्य में हुई इस जघन्य वारदात पर मौन हैं. प्रदेश भाजपा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पूछा कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, सायनी घोष, सागरिका घोष और राज्य मंत्री शशि पांजा जैसी महिला नेता उस समय क्यों खामोश हैं जब राज्य में दुष्कर्म की यह घटना हुई है. राज्य भाजपा प्रवक्ता शतरूपा ने कहा : हम देखते हैं कि भाजपा शासित राज्यों में किसी अपराध या किसी अन्य मुद्दे की घटना होते ही ये महिलाएं मुखर हो जाती हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि जब एक अन्य राज्य से आयी मेडिकल छात्रा, जो पढ़ाई के लिए बंगाल आयी थी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, तब ये सभी नेता चुप रहीं. हम जानना चाहते हैं कि वे इतनी चयनात्मक रूप से अपनी आवाज क्यों उठाती हैं और अब खामोश क्यों हैं? शतरूपा ने कहा कि जब अन्य राज्यों में इस तरह की घटनाएं होती हैं, तब तृणमूल कांग्रेस की नेता उनकी निंदा करती हैं. लेकिन बंगाल में उन्होंने इस घटना पर चुप्पी साध ली है, जो यह स्पष्ट करता है कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

