12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने बैरकपुर में किया विरोध प्रदर्शन

तृणमूल ने भी अर्जुन सिंह का रास्ता रोका, तनाव

बैरकपुर. भाजपा के 12 घंटे बंद के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों में पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, इसके जवाब में तृणमूल समर्थकों ने भी रैली निकाल कर भाजपा के बंद का विरोध किया. बुधवार सुबह भाटपाड़ा में बंद के समर्थन में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली. इस बीच, स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं में प्रदर्शन को विफल करने के लिए अर्जुन सिंह का रास्ता अवरोध कर भाजपा के खिलाफ नारे लगाये. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. इसे लेकर करीब एक घंटे तक इलाके में तनाव देखा गया. उसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, बैरकपुर रेलवे स्टेशन पर बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा व भाजपा नेता अधिवक्ता कौस्तुभ बागची के नेतृत्व में बैरकपुर स्टेशन के 18 नंबर गेट के निकट रेल अवरोध कर प्रदर्शन किया गया. अवरोध समाप्त होने बाद इसके विरोध में बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली में शामिल तृणमूल समर्थक बैरकपुर स्टेशन परिसर में आंदोलन कर रहे भाजपा समर्थकों से बहस करने लगे. नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेताओं को वहां से बैरिकेडिंग कर बाहर निकाल कर गाड़ी में बैठाया. वहीं, टीटागढ़ बीटी रोड पर ब्रह्मस्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश गौड़, राजू वर्मा, मनोज साव, दिनेश हेला, दिनेश चौधरी, विशाल जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जब भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़क से हटा दिया, तो वे टीटागढ़ स्टेशन के निकट जाकर प्रदर्शन करने लगे. उसके बाद पुलिस दोबारा स्टेशन पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें