10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए भाजपा ने बनायी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

महानगर के कसबा क्षेत्र में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जांच कमेटी बनायी है. छात्रा के साथ कॉलेज में कथित तौर पर तीन युवकों ने गैंगरेप किया था, जिसमें एक आरोपी तृणमूल की छात्र इकाई का सदस्य बताया जाता है.

नयी दिल्ली/कोलकाता.

महानगर के कसबा क्षेत्र में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जांच कमेटी बनायी है. छात्रा के साथ कॉलेज में कथित तौर पर तीन युवकों ने गैंगरेप किया था, जिसमें एक आरोपी तृणमूल की छात्र इकाई का सदस्य बताया जाता है. शुक्रवार को गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद भाजपा लगातार यहां की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल को घेर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की निंदा की.

उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है. इसी बीच, पार्टी ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो कोलकाता में घटनास्थल का जायजा लेगी. भाजपा की ओर से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, चार सदस्यीय जांच कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, लोकसभा सांसद बिप्लब देब और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं. प्रेस नोट के मुताबिक, जांच कमेटी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी.

इस मामले को लेकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा : कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई भयावह घटना से पूरा देश दुखी है. आश्चर्य की बात है कि पश्चिम बंगाल किस दिशा में जा रहा है. यह दुखद है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ इस तरह के जघन्य अपराध बार-बार सामने आ रहे हैं. एक ऐसा राज्य, जहां एक महिला मुख्यमंत्री हैं, वहां महिलाओं के साथ इतनी क्रूरता क्यों है?

संबित पात्रा ने कहा : पीड़िता के बयान से पता चलता है कि यह राज्य प्रायोजित क्रूरता प्रतीत होती है. ऐसा कहने का कारण यह है कि कथित तौर पर कॉलेज यूनियन इसमें शामिल है. मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कथित तौर पर तृणमूल की छात्र शाखा का सचिव रहा है. वह उसी कॉलेज का छात्र है, कानून की पढ़ाई कर रहा है और साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी के छात्र संगठन से भी जुड़ा हुआ है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए संबित पात्रा ने कहा, ””बंगाल में जो हो रहा है, उसको लेकर हम सब बहुत पीड़ा में हैं. बंगाल में महिलाओं के साथ इस प्रकार के क्रूर व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए.””

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel