कोलकाता.
दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर राज्य आपदा घोषित करने का अनुरोध किया है. पत्र में उन्होंने लिखा : आप जानते हैं कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स के आसपास के इलाकों में भयंकर नुकसान हुआ है. इसलिए इन पहाड़ी लोगों के प्रतिनिधि के रूप में मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं. उन्होंने कहा : कृपया दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स से सटे इलाकों में बारिश के कारण हुए भूस्खलन को राज्यस्तरीय आपदा घोषित करें. इसके साथ ही केंद्र को नुकसान और मौत के आंकड़ों से अवगत करायें. उन्हें बतायें कि इस बारिश से पहाड़ी लोगों के जन-जीवन, कृषि भूमि और सड़कों को बहुत नुकसान पहुंचा है. तब केंद्र हमें अतिरिक्त मदद भी दे सकेगा. भाजपा सांसद ने राज्य पर हमलावर लहजे में लिखा : यह अनुरोध करने का केवल एक ही कारण है. 2023 में तीस्ता नदी में आयी बाढ़ को राज्य आपदा घोषित न करने के कारण पीड़ितों को कोई मुआवज़ा नहीं मिला. वे लगभग हर चीज से वंचित रह गये. मुझे विश्वास है कि इस बार आप पीड़ितों के साथ खड़ी होंगी. राज्य के साथ-साथ उन्हें केंद्रीय मुआवजा पाने का अवसर भी प्रदान करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

