19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा विधायक ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त के विरुद्ध दर्ज करायी एफआइआर

सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पार्क स्ट्रीट थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया है.

संवाददाता, कोलकाता

सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पार्क स्ट्रीट थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हाल ही में हुए ””नबान्न अभियान”” के दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों के हाथों से राष्ट्रीय ध्वज छीनकर उसे जमीन पर फेंका और रौंदा. भाजपा का कहना है कि यह घटना पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर हुई और यह राष्ट्रीय ध्वज का गंभीर अपमान है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने इस अभियान के दौरान प्रदर्शनकारी पुरुषों और महिलाओं पर बिना किसी भेदभाव के लाठीचार्ज किया, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए.

भाजपा ने आरोप लगाया है कि एक महिला के सिर पर भी लाठी मारी गयी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इस घटना की तुलना ब्रिटिश शासनकाल के बर्ताव से करते हुए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर कहा कि कोलकाता पुलिस ने अमानवीय आचरण का उदाहरण पेश किया है. पुलिस पर फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 और प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. भाजपा ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel