23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल की सेहत में सुधार

श्रीमती पाॅल शुक्रवार को अचानक बीमार पड़ गयी थीं. उन्हें माइल्ड ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.

कोलकाता. भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पाॅल की सेहत में अब सुधार हो रहा है. उनकी चिकित्सा दक्षिण कोलकाता के ईएम बाइपास स्थिति एक निजी अस्पताल में चल रही है. श्रीमती पाॅल शुक्रवार को अचानक बीमार पड़ गयी थीं. उन्हें माइल्ड ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अग्निमित्रा के मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था. उनकी चिकित्सा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अमित हाल्दार की देखरेख में चल रही है. उन्हें फिलहाल आइसीयू में रखा गया है. उन्हें अगले और 24 घंटे तक चिकित्सकों की गहन निगरानी में रखा जायेगा. बताया गया है कि रात में उनकी नींद अच्छी रही. वहीं, एमआरआइ और सीटी स्कैन की रिपोर्ट में कोई चिंताजनक बात नहीं पायी गयी है. उनकी शारीरिक स्थिति कुछ हद तक स्थिर है. फिलहाल, डॉक्टरों ने उन्हें कड़ी निगरानी में रखने का फैसला किया है. बता दें कि इससे पहले, अग्निमित्रा पॉल 21 अगस्त को अचानक बीमार पड़ गयी थीं. उन्हें आसनसोल से कोलकाता लाया गया था. उस समय निमोनिया के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें आठ दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था. 28 अगस्त को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी. बता दें कि अग्निमित्रा पॉल आसनसोल दक्षिण से विधायक हैं. इसी सप्ताह संपन्न हुए विधानसभा के विशेष सत्र से स्पीकर बिमान बनर्जी ने निलंबित कर दिया था. इस घटना के अगले ही दिन शुक्रवार सुबह ही उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel