21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा महिला मोर्चा का विरोध कार्यक्रम फ्लॉप : तृणमूल

महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित थाने घेराव कार्यक्रम रविवार को हुगली में फीका पड़ गया.

प्रतिनिधि, हुगली.

महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित थाने घेराव कार्यक्रम रविवार को हुगली में फीका पड़ गया. चुचुड़ा थाने के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में गिने-चुने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही, जिसे लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर तंज कसा.

दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर छात्रा से कथित दुष्कर्म की घटना के विरोध में भाजपा ने राज्यभर में आंदोलन की घोषणा की थी. चुचुड़ा थाने का घेराव कार्यक्रम भी दोपहर में एक बजे तय था, लेकिन कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति के कारण कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे देर से शुरू हुआ. इसके बाद सात–आठ महिला मोर्चा सदस्याओं को थाने के सामने बैठकर नारेबाजी करते देखा गया. कुछ देर विरोध के बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. राज्य भाजपा महिला मोर्चा की सह-अध्यक्ष पाली घोष ने कहा, राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है. कामकाजी महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. लगातार घटनाएं हो रही हैं, इसी के विरोध में हमारा यह कार्यक्रम था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel