21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में तृणमूल का जंगलराज कायम : भाजपा

त्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमले की घटना को लेकर भाजपा नेतृत्व ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि ‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल का जंगलराज कायम है.’

कोलकाता

. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमले की घटना को लेकर भाजपा नेतृत्व ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि ‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल का जंगलराज कायम है.’

भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों का हाथ है. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की. श्री मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””एक्स”” पर लिखा, ””उत्तर मालदा से दो बार सांसद रहे और सम्मानित आदिवासी नेता, भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी के लोगों ने उस समय हमला किया, जब वे जलपाईगुड़ी के डुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में बारिश और बाढ़ के बाद राहत व बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे. ” उन्होंने बाढ़ को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “ममता बनर्जी दुर्गा पूजा कार्निवल में नाच रही थीं, जबकि तृणमूल और राज्य प्रशासन गायब था. ” उन्होंने आगे लिखा, “जो वास्तव में लोगों की मदद कर रहे थे, भाजपा नेता और कार्यकर्ता, उन पर राहत कार्य करने पर हमले किये जा रहे हैं. यह तृणमूल का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया को दंडित किया जाता है.””

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, “ममता बनर्जी पूरी तरह डरी हुई हैं. उन्हें एहसास हुआ है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने उनके ””सेलिब्रिटीज के साथ कार्निवल में नाचने”” के अमानवीय कृत्य को उस समय नफरत की नजर से देखा, जब उत्तर बंगाल बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा था, जिसमें कई लोगों की जान चली गयी और हजारों लोग बेघर हो गये. इसके विपरीत, बंगाल भाजपा के विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर अपना योगदान दे रहे थे.”” श्री अधिकारी ने आगे लिखा, ””अब उन्होंने पैनिक बटन दबा दिया है और ””विशेष समुदाय”” से जुड़े अपने गुंडों को उकसाया है कि वे भाजपा सांसदों और विधायकों पर हमला करें, ताकि उन्हें राहत कार्य में शामिल होने से रोका जा सके.”” उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता पर निशाना साधते हुए कहा, ””ममता बनर्जी, आप भाजपा को डरा नहीं सकतीं.””

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, ””नागराकाटा में तृणमूल के गुंडों ने सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया. इस राज्य में अब कानून नहीं, बल्कि अपराधियों का शासन चल रहा है. उत्तर बंगाल में भारी तबाही के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्निवल में व्यस्त थीं और अब उनकी पार्टी के लोग इस तरह का तांडव मचा रहे हैं.””

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी घटना की निंदा की और आरोप लगाया कि यह हमला ममता-पुलिस की मौजूदगी में हुआ. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि बंगाल के लोग इस कायरता और बेशर्मी को कभी नहीं भूलेंगे. श्री मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री को ‘रेड रोड स्थित कार्निवल मंच पर जश्न मनाते देखा गया,’ जबकि उत्तर बंगाल के पहाड़ी और मैदानी इलाके के लोग बाढ़ तथा भूस्खलन से हुई तबाही से जूझ रहे थे.

तृणमूल के इशारे पर हमला : सुधांशु

कोलकाता. भाजपा ने सोमवार को जलपाईगुड़ी में अपने नेताओं पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और इसे तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर की गयी ‘राजनीतिक हिंसा’ करार दिया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी नेताओं पर यह हमला जानलेवा था और राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासन में बढ़ती हिंसा और अन्य घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि बंगाल अब हुसैन शहीद सुहरावर्दी का राज्य बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel