कोलकाता.
राज्य में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक और आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के फंड में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से श्री मालवीय ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को मजबूरी में इस योजना के तहत बंगाल को नयी राशि जारी करना रोकना पड़ा, क्योंकि पहले दिये गये फंड का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ. श्री मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी का बंगाल निराशा और असहायता की ओर बढ़ रहा है. हाल ही में उन्होंने पूछा था कि केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाइ के तहत बंगाल को फंड देना क्यों बंद कर दिया. इसका सीधा उत्तर है- तृणमूल नेताओं ने इन फंडों का जनकल्याण के बजाय निजी लाभ के लिए दुरुपयोग किया. श्री मालवीय ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर इलाके का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 2018 में कंसाबती और कंसाई नदियों में आई बाढ़ के कारण सड़कें पूरी तरह तबाह हो गयी थीं, लेकिन बीते छह वर्षों में एक भी मरम्मत का काम नहीं किया गया.उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार की गयीं शिकायतें और अपीलों को नजरअंदाज किया गया, जिससे उन्हें हर साल तीन से चार महीने नाव से यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. बाकी समय वे कीचड़ भरे खेतों से होकर जोखिम उठा कर चलते हैं. श्री मालवीय ने यह भी स्पष्ट किया कि यह संकट धन की कमी से नहीं, बल्कि योजनागत भ्रष्टाचार और आम जनता की उपेक्षा से उपजा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल इससे बेहतर शासन का हकदार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है