कालीगंज विस सीट उपचुनाव
कोलकाता. नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आशीष घोष को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के बाद श्री घोष ने कहा कि वह बचपन से ही भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. उधर, कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. पार्टी ने कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए काबिलुद्दीन अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कालीगंज उसकी पारंपरिक सीट रही है और इसी आधार पर पार्टी ने यहां से अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. 2016 में कांग्रेस ने वाममोर्चा के साथ गठबंधन कर यह सीट जीती थी. इससे पहले, वाममोर्चा की घटक आरएसपी इस सीट पर चार बार जीत दर्ज कर चुकी है. आरएसपी ने माकपा को समर्थन देने की घोषणा है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कालीगंज कांग्रेस की पारंपरिक सीट है, इसलिए हमारा दावा स्वाभाविक है. अब माकपा को तय करना है कि वह आगे क्या रुख अपनाती है. गैरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को उम्मीदवार बनाया है. फरवरी में नसीरुद्दीन की मृत्यु के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है