कोलकाता.
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा एसआइआर के खिलाफ रैली के आयोजन पर केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने तीखा हमला बोला है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य की मूल समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तृणमूल कांग्रेस एसआइआर को लेकर हंगामा कर रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य एसआइआर को लेकर हो-हल्ला कर बंगाल के मुख्य मुद्दों को छिपाना है. श्री मजूमदार ने कहा कि राज्य में 25 हजार से अधिक नौकरियां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रद्द कर दी गयी हैं. यहां रोजगार के अवसर नहीं हैं. राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, यहां तक कि राज्य में सरकारी संस्थान, अस्पताल व कॉलेज भी सुरक्षित नहीं है. महिलाओं की सुरक्षा यहां का प्रमुख मुद्दा है. लेकिन इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एसआइआर को आगे लाया जा रहा है. वहीं, बीएलओ को सुरक्षा प्रदान करने के बारे में सुकांत मजूमदार ने कहा कि चुनाव आयोग का काम बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी बीएलओ के साथ हिंसा न हो या उन्हें किसी दबाव में काम न करना पड़े.एसआइआर की प्रक्रिया नहीं रुकेगी: शमिक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में टीएमसी प्रशासनिक अराजकता फैला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करने का प्रयास कर रही हैं. भट्टाचार्य ने कहा, “ममता जी को अगर कोई आपत्ति है तो वे सुप्रीम कोर्ट जा सकती हैं, लेकिन एसआइआर की प्रक्रिया रुकेगी नहीं. भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल की जनता एसआइआर चाहती है, क्योंकि यह पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की दिशा में एक जरूरी कदम है.तृणमूल ने घुसपैठिया बचाओ रैली निकाली
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर तृणमूल कांग्रेस की पदयात्रा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि तृणमूल की रैली यह वास्तव में घुसपैठिया बचाओ रैली है. पार्टी के आइटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह घुसपैठियों को बचाने के लिए आंदोलन कर रही हैं. मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा का असली मकसद अवैध मतदाताओं को संरक्षण देना है, क्योंकि राज्य में मतदाताओं की संख्या असामान्य रूप से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि 2001 और अब के बीच बंगाल की जनसंख्या में 31 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि मतदाताओं की संख्या 67 प्रतिशत बढ़ गयी है. उन्होंने सवाल उठाया कि ये अतिरिक्त मतदाता आये कहां से? अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी राजनीति अब अवैध घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं पर आधारित है.लोगों को गुमराह कर रही तृणमूल : भाजपा
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं अधिवक्ता देबजीत सरकार ने मंगलवार को सॉल्टलेक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य की तृणमूल सरकार पर एसआइआर को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. देबजीत ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा एसआइआर के विरोध में निकाले गये जुलूस में जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गयी. उन्होंने दावा किया कि रैली में वास्तविक भीड़ नहीं थी. जब कैमरे मंच से हटकर नीचे की ओर घुमाए गये, तो हकीकत सामने आ गयी. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी एसआइआर प्रक्रिया को लेकर झूठा प्रचार कर रही है और लोगों में अनावश्यक डर फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसआइआर पूरी तरह से निर्धारित कानूनी प्रावधानों के तहत की जा रही है और भाजपा आश्वस्त है कि किसी भी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटेगा. देबजीत सरकार ने कहा, “जिन लोगों ने विभाजन के समय पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया, जो इस राज्य के स्थायी निवासी हैं या धार्मिक उत्पीड़न के कारण पड़ोसी देशों से भारत आए हैं, उन्हें वैध नागरिक के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए और मतदान का अधिकार प्राप्त होना चाहिए.” उन्होंने दोहराया कि भाजपा हर वैध मतदाता के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पार्टी एसआइआर प्रक्रिया का पूर्ण समर्थन करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

