20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूटान से आने वाले पानी के कारण बंगाल में आयी बाढ़ : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि पड़ोसी देश भूटान से बहकर आने वाले पानी के कारण उत्तर बंगाल में बाढ़ आयी और उन्होंने भूटान से मुआवजे की मांग की.

भारत-भूटान संयुक्त नदी आयोग की बैठक में राज्य सरकार के अधिकारी होंगे शामिल

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि पड़ोसी देश भूटान से बहकर आने वाले पानी के कारण उत्तर बंगाल में बाढ़ आयी और उन्होंने भूटान से मुआवजे की मांग की. राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहीं मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में कहा कि भूटान से विभिन्न नदियों के माध्यम से बहकर आने वाले वर्षा जल के कारण क्षति हुई है. ममता बनर्जी ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि भूटान से आने वाले पानी के कारण हमें नुकसान हुआ है. हम चाहते हैं कि वे हमें मुआवजा दें.

उन्होंने कहा: मैं पिछले कुछ समय से भारत-भूटान संयुक्त नदी आयोग के गठन पर जोर दे रही हूं और मेरी मांग है कि पश्चिम बंगाल को भी इसका हिस्सा बनाया जाये. हमारे दबाव में इस महीने की 16 तारीख को एक बैठक होनी है और हमारे अधिकारी उसमें शामिल होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य को आपदाओं से निपटने के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता से वंचित रखा है. सुश्री बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा के बामनडांगा क्षेत्र में कई राहत शिविरों का दौरा किया, जो चार अक्तूबर को हुई भारी बारिश के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. इससे इस क्षेत्र में बाढ़ आ गयी थी और दार्जिलिंग तथा उसके निचले इलाकों के ऊपरी इलाकों में जान-माल की व्यापक क्षति हुई थी. उन्होंने शिविरों में रह रहे पीड़ितों को आश्वासन दिया कि बाढ़ का पानी पूरी तरह से उतर जाने के बाद हम उन घरों का सर्वेक्षण करेंगे जो बह गये हैं, तथा उनके पुनर्निर्माण के लिए कदम उठायेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बाढ़ के दौरान पुराना पुल टूट जाने के बाद निकटवर्ती गाठिया और दियाना नदियों पर एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भूस्खलन और बाढ़ में कम से कम 32 लोग मारे गये हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं. प्राकृतिक आपदा के बाद ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के अपने दूसरे दौरे पर हैं. वह शुक्रवार तक वहां रहेंगी. राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए सुश्री बनर्जी पांच अक्तूबर से चार दिनों के लिए उत्तर बंगाल में थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel