11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय की कसौटी पर हमेशा ही खरा उतरा है हमारा संविधान : राज्यपाल

संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को 1949 में संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संविधान दिवस के मौके पर नागरिकों को एक चिट्ठी लिखकर संवैधानिक जिम्मेदारियों पर ज्यादा ध्यान देने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में ज्यादा भागीदारी की अपील की.

कोलकाता.

संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को 1949 में संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संविधान दिवस के मौके पर नागरिकों को एक चिट्ठी लिखकर संवैधानिक जिम्मेदारियों पर ज्यादा ध्यान देने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में ज्यादा भागीदारी की अपील की. बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने बुधवार को कहा कि भारतीय संविधान बनने के बाद से ‘समय की कसौटी पर खरा उतरा है’ और इसने दुनिया में भारत के लोकतांत्रिक अस्तित्व की मजबूती प्रदान की है. श्री बोस ने कहा कि हम सभी को भारत के संविधान पर गर्व है. यह दुनिया में हमारे लोकतांत्रिक अस्तित्व की नींव है. यह एक बड़े पैमाने पर बनाया गया संविधान है, जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है, और यह साबित करता है कि भारत के संविधान के तहत देश सुरक्षित है. संविधान दिवस पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता वाली संविधान सभा और डॉ बीआर आंबेडकर के नेतृत्व वाली ड्राफ्टिंग कमेटी के काम को याद किया. उन्होंने असेंबली की महिला सदस्यों के योगदान का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने साल 2010 का उल्लेख किया, जब संविधान के 60 साल पूरे हुए थे और कहा कि इस मील के पत्थर को मनाने के लिए गुजरात में एक संविधान गौरव यात्रा आयोजित की गयी थी.

उन्होंने आर्टिकल 51ए में फंडामेंटल ड्यूटीज़ वाले चैप्टर पर जोर देते हुए कहा कि ये ड्यूटीज़ सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए दिशा देती हैं. श्री मोदी ने अपने पत्र के आखिर में कहा कि संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करना और जिम्मेदार नागरिक व्यवहार को बढ़ावा देना चल रही राष्ट्रीय पहलों और भविष्य के विकास लक्ष्यों को सपोर्ट करेगा. पीएम के बयान के बाद राज्यपाल श्री बोस ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel