एसएसकेएम (पीजी) दूसरे स्थान पर
कोलकाता. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थान घोषित किया है. राज्य के सबसे बड़े सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसकेएम (पीजी) ने दूसरा स्थान हासिल किया है. पश्चिम बंगाल की पूरी चिकित्सा बिरादरी के लिए बहुत गर्व है. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीजेडीए) ने उक्त दोनों अस्पतालों के सभी डॉक्टरों, शोधकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों को बधाई दी है जिनके अथक समर्पण और कड़ी मेहनत के कारण यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है.
इस संबंध में जूनियर डॉक्टरों के इस संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दोनों अस्पतालों को बधाई दी है. आइसीएमआर द्वारा यह मान्यता हमारी मजबूत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली और इसे हर दिन आकार देने वाले प्रतिभाशाली दिमागों में हमारे विश्वास को और मजबूत करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

