किशोरी ने सितंबर में खड़दह में दर्ज करवाया था पॉक्सो एक्ट के तहत केस
बैरकपुर. खड़दह थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी ड्राइवर की तलाश में पश्चिम बंगाल पुलिस की एक टीम रविवार को बठिंडा के थाना सदर एरिया में पहुंची. इस टीम की अगुवाई एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर कर रही हैं. बंगाल पुलिस वहां एक ड्राइवर को ढूंढने पहुंची है. सूत्रों से पता चला है कि दुष्कर्म के एक आरोपी को उक्त पुलिस टीम बठिंडा जिले के थाना सदर एरिया से गिरफ्तार करने पहुंची है. सूत्रों ने बताया कि सुरजीत सिंह नाम के ड्राइवर की बंगाल की रहने वाली एक किशोरी से जान-पहचान थी. आरोप है कि ड्राइवर उसे बठिंडा की किसी अज्ञात जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग पीड़िता ने बंगाल में अपने घर पहुंच कर पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया. इसके बाद पीड़िता ने खड़दह थाने में ड्राइवर सुरजीत सिंह के खिलाफ गत सितंबर में पॉक्सो एक्ट तहत केस दर्ज करवाया था. अब उक्त थाने की पुलिस टीम आरोपी सुरजीत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को बठिंडा के थाना सदर एरिया में पहुंची. सूत्रों के अनुसार आरोपी एक नामी स्कूल के मालिक का ड्राइवर रह चुका है और अब उसे नौकरी से भी हटा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

