एजेंसियां, कोलकाता/इंदौर. वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि इस पूर्वी सूबे की सरकार अमन-चैन कायम करने में नाकाम रही है और इसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं है. वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर सिंधिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा : जो प्रदेश सरकार अमन-चैन का वातावरण कायम नहीं कर सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं है. वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान, जंगीपुर और अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी थी और कई अन्य व्यक्ति घायल हुए थे. सिंधिया के पास पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भी है. उन्होंने मणिपुर में लागू विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का गुरुवार को जायजा लिया था. सिंधिया ने इंफाल में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के साथ राजभवन में एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें अधिकारियों ने राज्य में वर्तमान में क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी थी. केंद्रीय मंत्री ने बताया : मणिपुर के राज्यपाल के साथ गुरुवार को मेरी बहुत सफल बैठक हुई. दो घंटे चली बैठक में मणिपुर के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में चर्चा की गई कि हमें आने वाले दिनों में इस राज्य की तरक्की को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रालयों के साथ मिलकर किस तरह रूप-रेखा तय करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

