बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया फ्लाईओवर के स्वास्थ्य की जांच मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक टीम ने की. टीम के सदस्यों ने पूरे फ्लाईओवर का जायजा लिया. इस दौरान पाया गया कि फ्लाईओवर के रेनोवेशन की जरूरत है. फ्लाईओवर के कुल 12 गार्डर खराब पाये गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए कमरहट्टी नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा कि अगर यह फ्लाईओवर बंद होता है, तो आम लोगों को थोड़ी दिक्कत होगी, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए रेनोवेशन ज़रूरी है. इसे प्रमुखता के आधार पर किया जायेगा. आगामी 26 दिसंबर को कमरहट्टी नगरपालिका के बोर्डरूम में एक उच्च स्तरीय बैठक की जायेगी. इसके बाद जानकारी दी जायेगी कि बेलघरिया फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य कब से शुरू होगा. यह कार्य शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग तीन महीने का समय लग सकता है. इस दौरान आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जायेगी, क्योंकि इस दौरान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं भी होंगी. इसलिए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पूर्व और पश्चिम दिशा के स्कूलों के परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस विषय में शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन से भी बातचीत की जायेगी, ताकि परीक्षा केंद्र दोनों छोर के स्कूलों के बीच ही निर्धारित किये जायें और छात्रों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. मालूम हो कि बेलघरिया फ्लाईओवर के एक तरफ बीटी रोड है, तो दूसरी तरफ कल्याणी एक्सप्रेसवे है और थोड़ा आगे जेसोर रोड है. हाल ही में इस फ्लाईओवर की कुछ दिक्कतें रेलवे अधिकारियों के ध्यान में आयीं. उन्होंने राज्य के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट और कमरहट्टी नगरपालिका को इससे अवगत कराया. इसके बाद प्रतिनिधि दल ने मौके पर मुआयना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

