कोलकाता. स्वास्थ्य भवन ने बीडीएस प्रवेश प्रक्रिया को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के लिए नोटिस जारी किया है. परिणामस्वरूप, नीट-यूजी उत्तीर्ण छात्रों को अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बीडीएस प्रवेश प्रक्रिया का स्थगित होना कोई अकेली घटना नहीं है. ऐसे में एआइडीएसओ राज्य चिकित्सा इकाई के संयोजक डॉ शम्स मुसाफिर ने प्रेस वार्ता जारी सरकार के इस कदम का विरोध किया है. उन्होंने लिखा है कि यह बेहद शर्मनाक है कि राज्य सरकार कानूनी पेचीदगियां पैदा करके उच्च शिक्षा के सभी क्षेत्रों में प्रवेश प्रक्रिया को बाधित करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस संबंध में यदि चिकित्सा विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में प्रवेश प्रक्रिया स्थगित की जाती है, तो छात्रों का अध्ययन समय कम हो जायेगा, जिसका प्रभाव न केवल चिकित्सा छात्रों की शिक्षा पर बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा. इसलिए हमारी मांग है कि सभी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाये और छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कक्षाएं शुरू की जाये. यदि यह कदम तुरंत नहीं उठाया गया, तो राज्य भर का छात्र समुदाय एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
बताया दे कि प्रवेश प्रक्रिया में रोक लगाये जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को आदेश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

