घटना के बाद इलाके में तनाव
तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप, जांच शुरू
भाजपा ने की आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
तृणमूल ने इस घटना को पारिवारिक विवाद का नतीजा बताया
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में एक और राजनीतिक हत्या ने तनाव बढ़ा दिया है. वार्ड 15 में भाजपा बूथ अध्यक्ष राजीव विश्वास (22) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. भाजपा का आरोप है कि आठ अगस्त की रात तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केवल भाजपा से जुड़ाव के कारण यह हमला किया. वहीं, तृणमूल ने इस घटना को पारिवारिक विवाद का नतीजा बताते हुए किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. बारुईपुर पश्चिम वन मंडल भाजपा अध्यक्ष गौतम चक्रवर्ती के अनुसार, राजीव पर धारदार हथियारों से भी वार किये गये, जिससे उनके शरीर पर गहरे घाव आये. आरोप है कि हमले के बाद उन्हें रातभर घर में ही छोड़ दिया गया और नौ अगस्त को बारुईपुर उपजिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वार्ड 15 की तृणमूल पार्षद अर्चना मलिक ने कहा कि यह पूरी तरह पारिवारिक मामला है और तृणमूल का इससे कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस को सूचना दे दी गयी है. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बारुईपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप सेनगुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं, भाजपा ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

