गोरखधंधा. संपत्ति के जाली कागज गिरवी रख मंजूर कराया था कर्ज
संवाददाता, कोलकाता हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र के बहुचर्चित छह करोड़ रुपये के कैश क्रेडिट घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है. जांच में सामने आये नये आरोपी घनश्याम गुप्ता को पुलिस ने कांकुड़गाछी स्थित उसके घर से शुक्रवार की रात में दबोच लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी गुप्ता बैंक का डायरेक्ट सेलिंग एजेंट (डीएसए) है और कथित तौर पर जालसाजी का प्रमुख सूत्रधार भी. पूरे मामले में वर्ष 2023 में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से छह करोड़ रुपये के कैश क्रेडिट की सुविधा फर्जी दस्तावेजों के जरिये हासिल की गयी थी. आरोप है कि संपत्ति के जाली कागज गिरवी रखकर कर्ज मंजूर कराया गया और उसके बाद रकम अलग-अलग खातों में घुमाकर निजी इस्तेमाल में लगा दी गयी. बाद में कर्ज भुगतान भी रोक दिया गया. जांच के दौरान पुलिस ने कई दस्तावेज और बयान जुटाये. पहले ही दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.मामले में अहम किरदार था घनश्याम :
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घनश्याम गुप्ता इस पूरे खेल का अहम किरदार था. बैंक से मिलने वाला वास्तविक कमीशन छोड़कर उसे धोखाधड़ी की गयी रकम का बड़ा हिस्सा भी मिला था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 53 वर्ष है और उसका पता कांकुड़गाछी रोड है. उसे रात में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

