विधाननगर. एक बांग्लादेशी नागरिक फर्जी भारतीय पासपोर्ट के सहारे जर्मनी जा रहा था, दमदम एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सौमिक बरुआ बताया गया है. दमदम एयरपोर्ट से जर्मनी जाने वाली फ्लाइट में चढ़ते समय हमेशा की तरह इमिग्रेशन चेकिंग की गयी. गिरफ्तार व्यक्ति ने जो भारतीय पासपोर्ट दिखाया, उसमें उसका नाम बिभास राय था. उस समय अधिकारियों को सौमिक का बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला. दोनों पासपोर्ट की तस्वीरें मेल खा रही थीं. इससे संदेह पैदा हुआ. बांग्लादेशी को हिरासत में ले लिया गया. इसकी सूचना एयरपोर्ट अधिकारियों को दी गयी. एयरपोर्ट अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस का अनुमान है कि गिरफ्तार व्यक्ति काफी समय पहले भारत आया था. हो सकता है कि उसने बांग्लादेशी पासपोर्ट के जरिए कानूनी तौर पर प्रवेश किया हो, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा.
उसने एक जालसाज गिरोह की मदद से भारत से एक फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया. बिभास ने किसकी मदद से यह फर्जी दस्तावेज बनवाया था, पुलिस इस बारे में जानकारी ले रही है. इस बीच कोलकाता पुलिस फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस बांग्लादेशी का उनसे कोई संबंध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

