हाल ही में चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था
प्रतिनिधि, बनगांव.
बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ के खिलाफ हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद चेयरमैन पद को लेकर जारी घमासान और गहरा गया है. इसी कड़ी में तीन पार्षदों ने 10 दिसंबर को कॉन्फिडेंस मीटिंग यानी विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी है. चेयरमैन के विरोधी माने जाने वाले पार्षद कृष्णा राय, नारायण घोष और ज्योत्सना आढ्या ने बनगांव के रूपश्री बांग्ला थियेटर में यह बैठक आयोजित की है. इस संबंध में सभी पार्षदों को नोटिस पहले ही भेजा जा चुका है.
गत छह नवंबर को तृणमूल के निर्देश पर गोपाल सेठ को चेयरमैन पद से इस्तीफा देने को कहा गया था और इसके लिए उन्हें 15 नवंबर तक का समय दिया गया था. तय समय-सीमा में इस्तीफा न देने पर 19 नवंबर को नौ पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. 22 नवंबर को उन्हें अविश्वास नोटिस भी सौंपा गया. नियम के अनुसार चेयरमैन को 15 दिनों के भीतर कॉन्फिडेंस मीटिंग बुलानी होती है, लेकिन आरोप है कि गोपाल सेठ ने समय पर बैठक नहीं बुलायी. वाइस चेयरमैन को बैठक बुलाने की जिम्मेदारी तब होती है, जब चेयरमैन बैठक न बुलाये. लेकिन वाइस चेयरमैन पहले ही पद से हटाये जा चुके हैं. ऐसे में तीन पार्षदों ने पहल करते हुए यह बैठक बुलायी है.
विरोधी पार्षदों का कहना है कि 10 दिसंबर की बैठक में यह साफ हो जायेगा कि गोपाल सेठ को बहुमत का समर्थन मिलता है या नहीं, उनके समर्थक बैठक में मौजूद रहेंगे या नहीं, और पार्टी के निर्देश पर नया चेयरमैन चुना जायेगा या नहीं. फिलहाल गोपाल सेठ की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.इधर, भाजपा पार्षद देबदास मंडल ने कहा कि नगरपालिका में जारी गतिरोध के बीच तीन पार्षदों ने कॉन्फिडेंस मीटिंग बुलायी है और उन्हें भी नोटिस मिला है. वह अपनी पार्टी से विचार-विमर्श करने के बाद तय करेंगे कि मीटिंग में शामिल होना है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

