छह दोस्तों के साथ ठहरा था होटल में, अगले दिन होटल के बाहर जख्मी हालत में मिला
संवाददाता, हावड़ा.
ग्रामीण हावड़ा के बागनान थाना क्षेत्र देउलटी के रहनेवाले सप्तनील चट्टोपाध्याय (23) की अस्वाभाविक मौत उत्तर बंगाल के कर्सियांग में हुई है. वह अपने छह दोस्तों के साथ वहां घूमने गया था. वह दक्षिण कोलकाता के एक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में तीसरे वर्ष का छात्र था. इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक है. जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले वह छह दोस्तों के साथ जलपाईगुड़ी घुमने गया था. सप्तनील को छोड़कर बाकी सभी जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र हैं. जलपाईगुड़ी में एक दिन बिताने के बाद दो दिन पहले ये सभी कर्सियांग घूमने के लिए निकल गये. ये सभी कर्सियांग के डोहिल स्थित एक होटल में रुके थे. सोमवार सुबह सप्तनील होटल के बाहर जख्मी हालत में पड़ा दिखा. उसे कर्सियांग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस को आशंका है कि सप्तनील की मौत छत से गिरकर हुई होगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राय ने कहा कि मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

