स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
हुगली. बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा से पहले कोन्नगर के नवग्राम ग्राम पंचायत इलाके में सड़कों और नालियों की खराब स्थिति को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे आना-जाना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूजा के दौरान इन टूटी हुई सड़कों से पंडाल तक जाना एक बड़ी चुनौती होगी. इलाके में कई स्कूल भी हैं, जहां रोजाना सैंकड़ों बच्चे पढ़ने जाते हैं. अभिभावकों को डर है कि इन खराब सड़कों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
नवग्राम पंचायत प्रमुख सोमा दास ने माना कि सड़कों की हालत खराब है. उन्होंने कहा कि ज्यादा बारिश के कारण मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है और पूजा से पहले सभी काम खत्म करना मुश्किल होगा.
इस पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश रजक ने पंचायत पर जनता को सेवा देने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. वहीं, माकपा के नेता जयदीप मुखर्जी ने पंचायत प्रमुख को पूरी तरह विफल बताया और कहा कि इसकी जिम्मेदारी सत्तारूढ़ तृणमूल पार्टी को लेनी चाहिए. दूसरी ओर, तृणमूल के स्थानीय नेता अपूर्व मजूमदार ने सड़कों की खराब हालत को स्वीकार करते हुए इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा फंड रोके जाने को जिम्मेदार ठहराया.
स्थानीय निवासी गणेश साहा ने कहा कि यह स्थिति लंबे समय से है और पूजा के समय लोग इन रास्तों पर कैसे चलेंगे, यह चिंता का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

