खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत जामबनी ब्लाक के मुनियादा सुस्वास्थ्य केंद्र की ओर से जामडहरी गांव में डेंगू, मलेरिया और डायरिया को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. मुनियादा सुस्वास्थ्य केंद्र की सीएचए अंजू महतो ने बताया कि मुनियादा सुस्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत बारह गांव हैं. बारह गांवों के ग्रामीण इसी केंद्र पर निर्भर हैं. इलाके में बारिश का मौसम है. इलाके में जलजमाव होने के साथ- साथ मच्छरों का आतंक बढ़ गया है. ग्रामीण डेंगू, मलेरिया और डायरिया की चपेट में न आ जायें इसलिए ग्रामीणों को सचेत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि वे दूषित पानी का सेवन ना करें. पानी को उबाल कर पीयें. मकान के सामने जलजमाव ना होने दें. आसपास झाड़ियों की सफाई करें, ब्लीचिंग पाउडर का लगातार छिड़काव करें. बुखार होने या तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा का सेवन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

