20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीरामपुर में बम फोड़कर प्रेमिका को डराने की कोशिश, चार अरेस्ट

जिले के बैद्यबाटी के खमरडांगा, द्वारिक जंगल रोड इलाके में एक मकान के सामने धमाके की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी.

फेंकने से पहले युवती का दिया हुआ टीशर्ट उसके घर में फेंका

सीसीटीवी फुटेज से चार संदिग्धों की तस्वीरें िमलीं, युवती ने सागर की पहचान की

प्रतिनिधि, हुगली.

जिले के बैद्यबाटी के खमरडांगा, द्वारिक जंगल रोड इलाके में एक मकान के सामने धमाके की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. यह मकान असीम दास नामक व्यक्ति का है. सूचना मिलते ही सेवड़ाफुली टीओपी के प्रभारी मौके पर पहुंचे और घर की दीवार पर काले धुएं का निशान पाया. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वहां किसी ने देसी बम या भारी पटाखा फोड़ा था.

श्रीरामपुर थाने में इस संबंध में एक विशेष मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पास के सीसीटीवी फुटेज से चार संदिग्धों की तस्वीरें मिलीं. तत्परता से छापेमारी कर विश्वसनीय सूत्रों की मदद से सभी चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी डीएसपी श्रीरामपुर अर्णब विश्वास ने दी. उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों में सागर मलिक (20), प्रिंस दुबे (18), आयुष यादव (20), प्रोनित पॉल (21) शामिल हैं. इनमें से प्रथम तीन लोग चांपदानी के हैं और एक श्रीरामपुर के रहने वाला है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य अभियुक्त सागर मलिक का स्थानीय एक युवती से प्रेम संबंध था. हाल ही में दोनों के बीच अनबन हो गयी थी और युवती ने किसी अन्य युवक से मेलजोल बढ़ा लिया. इसी रंजिश में युवती को डराने के लिए सागर ने अपने साथियों की मदद से यह धमाका किया. पूछताछ में सागर ने स्वीकार किया कि उसने यूट्यूब देखकर छोटे-छोटे पटाखों को जोड़कर एक बड़ा फायर क्रैकर तैयार किया था.

घटना से पहले सागर ने युवती के घर के भीतर वह टी-शर्ट फेंक दी थी जो उसे कभी उसी युवती ने उपहार स्वरूप दिया था. पुलिस ने वह टी-शर्ट जब्त कर लिया है. युवती ने सीसीटीवी फुटेज देखकर सागर की पहचान की. अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel