संवाददाता, हावड़ा बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड में भू-धंसान होने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर वहां कूड़ा-कचरा फेंकने पर रोक लगा दी. इस कारण पूरे हावड़ा शहर में सड़क किनारे बने कूड़ेदानों (वैट) में कूड़े का अंबार लग गया था. चटर्जी हाट, रामराजतला, जगाछा, कालीबाबू बाजार, जीटी रोड सहित अन्य इलाकों में कूड़ेदानों का एक ही हाल था. वैकल्पिक डंपिंग ग्राउंड नहीं मिलने पर सोमवार से शहर के कूड़ेदानों से कूड़ों की सफाई रुकी हुई थी. इसी वजह से कूड़ेदान से कचरा निकल कर बीच सड़क पर पसर गया था. दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो रहा था. आखिरकार, मंगलवार दोपहर को हावड़ा नगर निगम ने वैकल्पिक डंपिंग ग्राउंड की तलाश कर ली और दोपहर बाद से शहर के इन कूूड़ेदानों से कचरा निकालने का काम शुरू हो गया. फिलहाल शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धारसा आड़ु पाड़ा में अस्थायी तौर पर कूड़ा-कचरा फेंका जायेगा.
बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा निकालने का काम शुरू
मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धारसा आड़ु पाड़ा में एक जगह को चिन्हित कर लिया गया है. फिलहाल इसी जगह पर अस्थायी तौर पर कूड़ा-कचरा फेंका जायेगा. उन्होंने कहा कि बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा-कचरा निकालने का काम शुरू हो गया है. रोजाना 72 गाड़ियां काम पर लगी हुई हैं. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि मंगलवार को शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के साथ एक बैठक हुई थी. इस बैठक में हावड़ा नगर निगम, बाली नगरपालिका और केएमडीए के अधिकारी थे. इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई. मंत्री ने आड़ु पाड़ा में डंपिंग ग्राउंड करने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा केएमडीए को शहर में बदहाल हो चुकी सड़कों को ठीक करने के लिए कहा है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि निगम के कंजरवेंसी विभाग को बेहतर बनाने के लिए खाली पदों पर कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति पर बात हुई है. इसके अलावा शहर में साफ-सफाई के लिए निगम को तीन पहिया गाड़ी भी मिलेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है