पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों की कर रही तलाश
संवाददाता, कोलकाता.
असम के धुबड़ी के एक व्यवसायी को जोड़ासांको इलाके में जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से मोबाइल फोन एवं आठ हजार रुपये लूटने के आरोप में जोड़ासांको थाने की पुलिस ने एक कैब चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना जकरिया स्ट्रीट इलाके में एक होटल के पास की है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सद्दाम हुसैन और सौरभ हाजरा बताये गये हैं. घटना दो सितंबर को रात करीब आठ बजे की है. शिकायत करनेवाले व्यवसायी का नाम मोजाहर अली बताया गया है. वह असम के धुबड़ी के निवासी बताये गये हैं.
क्या है मामला : पुलिस को उसने बताया कि वह पेशे से कपड़ा व्यापारी है. वह व्यापार के सिलसिले में अक्सर कोलकाता आया करता है. वह जोड़ासांको थाना क्षेत्र जकरिया स्ट्रीट स्थित एक होटल में वह आकर रुका था. गिरफ्तार दोनों लोग उसके पूर्व परिचित हैं. दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि वह जब असम से कोलकाता पहुंचे तो एक कैब चालक को फोन किया. उसकी टैक्सी में वह स्टेशन से जोड़ासांको स्थित उक्त होटल में पहुंचा था. पीड़ित का आरोप है कि होटल के बाहर पहुंचते ही कैब चालक ने अपने कुछ साथियों को वहां बुला लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर जेब से आठ हजार रुपये और मोबाइल फोन निकाल लिये. इसके बाद वहां से भाग निकले.
सीसीटीवी कैमरे से हुई आरोपियों की पहचान : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपियों को चिन्हित कर उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को दोनों को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर अदालत ने दोनों को 10 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपी फरार हैं. उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

