बैरकपुर. नैहाटी थानांतर्गत कनिंग्घम रोड इलाके के दो स्वर्ण व्यवसायियों का सोना लेकर एक कारीगर फरार हो गया. घटना से इलाके में हड़कंप है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दोनों स्वर्ण व्यवसायियों के नाम सुजन पाल और रवि पाल हैं. हालांकि दोनों ही व्यवसायी मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. इधर, नैहाटी की बंगीय स्वर्ण व्यवसायी समिति के पूर्व सचिव सुशांत कर्मकार ने बताया कि महाराष्ट्र का कोई कारीगर था, जो रवि और सुजन से सोना लिया था. सुजन और रवि से कुल 280 ग्राम सोना गला कर गहने बनवाने के लिए लिया था. लेकिन कारीगर सोना लेकर परिवार समेत यहां से फरार हो गया. शनिवार को आरोपी फरार हुआ. पीड़ितों ने शनिवार रात पुलिस से शिकायत की. इधर, कमेटी के सदस्य भी इस मामले को लेकर मीटिंग किये. हालांकि इस संबंध में नैहाटी की बंगीय स्वर्ण व्यवसायी समिति के पदाधिकारी भी मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. नैहाटी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

