संवाददाता, बरानगर.
उत्तर 24 परगना के बरानगर में ज्वेलरी की दुकान में लूट और हत्या के मामले में बिहार कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर में बिहार के जमुई से दो लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि वे रिश्ते में पिता-पुत्र हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार चार अक्तूबर दिन-दहाड़े पिता-पुत्र ने सोने की दुकान में लूट की योजना बनायी थी. हमले को बेटे ने अंजाम दिया था. ये गिरफ्तार राकेश दास के रिश्तेदार हैं. घटना के बाद दोनों बिहार भाग गये थे. उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है. बरानगर के शंभूनाथ दास लेन स्थित ””””””””सरस्वती चेन एंड ऑर्नामेंट्स”””””””” नामक एक सोने की दुकान पर बदमाशों के एक गिरोह ने धावा बोलकर सोने के गहने लूट लिये थे. शंकर जाना नामक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी थी. पुलिस घटना की जांच के दौरान पहले ही सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
जांचकर्ताओं को हमले में बाहरी राज्यों के लोगों के हाथ होने के सबूत मिले थे. अब प्रिंस दास और रंजीत दास को जमुई से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में प्रिंस कथित तौर पर मुख्य हमलावर था. जांचकर्ताओं को यह भी पता चला है कि रंजीत ने पहले चरण में लूट का कुछ माल गिरफ्तार पंचू सामंत को बेचकर लाखों रुपये छिपा दिया था. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है.
उनके पास से करीब आधा किलो सोना बरामद किया गया है. जांच अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार पिता-पुत्र को हिरासत में लेने के बाद लूटे हुए सोने और उसकी बिक्री से मिले रुपये की बरामदगी आसान हो जायेगी. पुलिस अब तक लूटे गये दो किलो सोना बरामद कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

