कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सोमवार से दो विशेष डेस्क की व्यवस्था की जा रही है. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के चलते इन प्रमाण पत्रों की मांग हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है. इसी वजह से मेयर फिरहाद हकीम के निर्देश पर विशेष कैंप लगाये जा रहे हैं. निगम सूत्रों के अनुसार, एसआइआर लागू होने के बाद बड़ी संख्या में लोग पुराने बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने वर्षों पहले जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया ही नहीं था और अब दस्तावेजों की जरूरत पड़ने पर प्रमाण पत्र की मांग बढ़ गयी है. यहां तक कि जिन लोगों की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है, उनके रिश्तेदार अब डेथ सर्टिफिकेट लेने आ रहे हैं. एसआइआर प्रक्रिया के तहत जिन व्यक्तियों का नाम नयी मतदाता सूची में शामिल नहीं होगा, उन्हें चुनाव आयोग द्वारा हियरिंग के नोटिस भेजे जायेंगे. माना जा रहा है कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र उन आवश्यक दस्तावेजों में से हो सकते हैं, जिन्हें हियरिंग के दौरान प्रस्तुत करना पड़ सकता है. इसी कारण लोग निगम के चक्कर लगा रहे हैं. मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि कोलकाता सहित पूरे राज्य में एसआइआर प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में जिनका नाम मतदाता सूची से हट सकता है, उन्हें अपनी पहचान और पारिवारिक रिकॉर्ड साबित करने के लिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. लोगों की सुविधा के लिए निगम में दो स्पेशल डेस्क और विशेष कैंप की व्यवस्था की जा रही है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और जरूरतमंदों को समय पर दस्तावेज उपलब्ध कराये जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

