14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व तृणमूल पंचायत प्रधान से मिले अर्जुन सिंह, राजनीतिक गलियारों में हलचल

कानाईपुर ग्राम पंचायत के पूर्व तृणमूल पंचायत प्रधान अक्षय लाल यादव से भाजपा नेता अर्जुन सिंह की हालिया मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

कोन्नगर–उत्तरपाड़ा क्षेत्र में चुनावी समीकरणों पर अटकलें तेज

प्रतिनिधि, हुगली.

कानाईपुर ग्राम पंचायत के पूर्व तृणमूल पंचायत प्रधान अक्षय लाल यादव से भाजपा नेता अर्जुन सिंह की हालिया मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले कोन्नगर–उत्तरपाड़ा क्षेत्र में बदलते समीकरणों को लेकर अटकलें और तेज हो गयी हैं. अक्षय लाल यादव, उत्तरपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव के बड़े भाई हैं. बताया जाता है कि अर्जुन सिंह और अक्षय लाल की मुलाकात लोकसभा चुनाव से पहले भी हुई थी, लेकिन उस समय अक्षय लाल ने भाजपा का दामन नहीं थामा था. लंबे समय से वह सक्रिय राजनीति, विशेषकर तृणमूल कांग्रेस से दूरी बनाये हुए हैं. भाजपा के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ भाग लेने श्रीरामपुर पहुंचे अर्जुन सिंह, वापसी के दौरान सीधे कानाईपुर में अक्षय लाल यादव के कार्यालय पहुंचे. दोनों के बीच हुई बातचीत का विवरण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस भेंट ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. पिछले कुछ दिनों से कोन्नगर–कानाईपुर क्षेत्र में सत्तारूढ़ दल के भीतर असंतोष की चर्चाएं चल रही हैं और कई प्रभावशाली नेताओं के पार्टी बदलने की अटकलें लगायी जा रही हैं. अर्जुन सिंह और अक्षय लाल की मुलाकात ने इन अटकलों को और बल दिया है.

हालांकि, अक्षय लाल यादव ने किसी भी राजनीतिक बदलाव की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार किया. उन्होंने कहा, “मैं इस समय सक्रिय राजनीति में नहीं हूं. अर्जुन सिंह से मेरा पुराना परिचय है. वे जिले में किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे, इसलिए शिष्टाचारवश मेरे यहां आये.” वहीं, तृणमूल कांग्रेस के हुगली श्रीरामपुर संगठनात्मक जिलाध्यक्ष अरिंदम गुइन ने कहा, “क्यों गये और क्या बात हुई, यह तो अक्षय लाल यादव ही बता सकते हैं. फिलहाल वह पार्टी के किसी पद पर नहीं हैं.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel