बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने अपने घर के सामने हुए बम और गोलीबारी के मामले में जांच पर भरोसा नहीं जताया और एसआइटी के साथ सीबीआइ को भी जांच में शामिल करने की मांग की है. पूर्व सांसद सोमवार को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को इस मामले की जांच में सहयोग देने के लिए जगदल थाने पहुंचे. थाने में एक घंटे की पूछताछ के बाद थाने से निकलते समय उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें एसआइटी जांच पर भरोसा नहीं है और उन्हें बार-बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि सीबीआइ को इस जांच में एसआइटी के साथ शामिल किया जाये. जानकारी के अनुसार, यह घटना 26 मार्च को जगदल स्थित मेघना मिल गेट के पास हुई थी. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके घर के सामने बम फेंके गये और गोलियां चलीं, जबकि पुलिस ने उस दिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की थी.
इसके उलट, तृणमूल नेता नमित सिंह ने अर्जुन सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया था. पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने पुलिस के पक्षपात के खिलाफ हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने पांच नवंबर को जगदल थाने में शिकायत दर्ज करायी. दूसरी ओर, नमित सिंह ने भी शिकायत दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

