सभी छठ घाटों की हो चुकी है सफाई, दो दिन नगर निगमकर्मी गंगा घाटों पर रहेंगे तैनात
दही घाट पर उपस्थित रहेंगी सीएम ममता बनर्जी भी
कोलकाता. छठ के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी स्थायी-अस्थायी व गंगा घाटों की सफाई हो चुकी है. सोमवार को कोलकाता नगर निगम की ओर से महानगर के दही घाट व तख्ता घाट पर छठ पर्व का भव्य आयोजन किया गया है, जहां छठ पर्व संबंधित कार्यक्रम का शाम चार बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उद्घाटन करेंगी. यहीं से मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के छठ पर्व समारोह का उद्घाटन भी करेंगी. इसमें कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, कोलकाता पुलिस के आयुक्त, निगम आयुक्त सह अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे. वहीं, छठ के मद्देनजर प्रशासन ने घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग और पानी की स्वच्छता सुनिश्चित कर ली है. सभी गंगा घाटों पर उपस्थित रहेंगे निगम के अधिकारी : कोलकाता में बाबू घाट, बाजे कदमतला, दही घाट, तख्ता घाट, जजेज घाट, कालीघाट, नीमतला घाट, बागबाजार समेत विभिन्न गंगा घाटों पर छठ होती है. ऐसे में महापर्व के दौरान दोनों दिन यानी सोमवार व मंगलवार को सभी घाटों पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, ताकि, शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

