कोलकाता. राज्य सरकार ने स्टेट सेक्रेटेरिएट के कर्मचारियों की तरह डायरेक्टरेट के कर्मचारियों के लिए एक कॉमन कैडर बनाने का फैसला किया है. इसके चलते सेक्रेटेरिएट और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की तरह डायरेक्टरेट के कर्मचारी भी सेक्रेटेरिएट के अंदर आ गये हैं. राज्य कैबिनेट ने बुधवार को इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी. इस फैसले से डायरेक्टरेट के कर्मचारियों के प्रमोशन के मौके भी बढ़ गये हैं. इसके साथ ही डायरेक्टरेट के कर्मचारियों का अलग-अलग डिपार्टमेंट में ट्रांसफर भी हो सकेगा. अभी तक नियम था जिस डिपार्टमेंट के डायरेक्टरेट के अंदर उन्हें नौकरी मिली है, वे उसी डायरेक्टरेट में काम करेंगे. वे दूसरे डिपार्टमेंट में नहीं जा सकते थे. छोटे डायरेक्टरेट के मामले में अगर प्रमोशन का समय आता भी था, तो उन्हें वह मौका नहीं मिलता था, लेकिन नये नियम के तहत अगर किसी कर्मचारी का प्रमोशन हो जाता है और उसके अपने डायरेक्टरेट में कोई मौका नहीं है, तो वह प्रमोशन दूसरे डिपार्टमेंट में ले जा सकता है और इसे कर्मचारी और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट कंट्रोल करेंगे. राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत वेस्ट बंगाल स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉइज फेडरेशन के राज्य संयोजक प्रताप नाइक ने किया. उन्होंने कहा कि फेडरेशन की पहल पर डायरेक्टरेट कॉमन कैडर बनाने से जुड़ी फाइल को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इससे डायरेक्टरेट और रीजनल के अनगिनत कर्मचारियों को फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

